Posts

Showing posts from October, 2017
Image
मूल भारतीयों की पार्टी ; नेटिव पीपल्स पार्टी : नेटिव पीपल्स पार्टी सभी मूल भारतीयों की पार्टी है ,यही भारत की मुख्य धारा है जो गैर ब्राह्मण है।  यहाँ विदेशी ब्राह्मण और विदेशी ब्रह्मिनो को अपने रिस्तेदार और दोस्त मानाने वाले अम्बेडकरी धर्म परावर्तित नव बुद्धिस्ट और ब्राह्मण दोनों को व्यर्ज किया गया है।  ये दोनों भाई बही है।  ममेरे भाई , या जो भी कह लीजिये , ये कभी विदेशी ब्राह्मण और ब्रह्मिणवाद को डिल से विरोध नहीं करते , उलटे कहते है , ब्राह्मण ठीक है , ब्रह्मिणवाद बुरा है।  यह दोगले लोग है। . एक तरफ जातिवाद को विरोध का नाटक करते है दूसरी तरफ धर्मात्मा कबीर का सत्य हिन्दू धर्म जहा वर्ण , जाती , भेदभाव नहीं है , जनेऊ नहीं है , वेद भेद नहीं है उसे सच्चा हिन्दू धर्म मानाने से इंकार करते है और विदेशी ब्राह्मण धर्म जो हिन्दू के लिए हानिकारक है उसे हिन्दू पर जबरदस्ती से थोपना चाहते है। हम कहते है हिन्दू वह  जो ब्राह्मण नहीं तो कतराकर भाग जाते है , ब्रह्मिनो से शादी करो कहते है तो हम पूछते है उस से क्या होगा ? ब्राह्मण पूष है तो बच्चे ब्राह्मण ही होंगे और ब्राह्म...
Image
The Youngest Martyr of India : Baji Raut वतन के लोगो जरा ये भी देख लो, शहीद ए आज़म बाजी राउत क़ुरबानी भी देख लो ! हुवा क़ुर्बान देश पर उम्र 12 में,  मेरे इस नेटिवे घर के चिराग को भी देख लो! याद आये कभी उसकी तो टपकाना २-४ आँसू , आये उसकी याद तो कभी गए लेना गीत भीगी पलको से ! ये बेटा भी है इस देश का ना भूलना ये , मशाल क्रांति और आज़ादी की जलाई राखी थी उसने ! Nativist D.D.Raut , President, Native Rule Movement